Get App

Anand Rathi IPO: आज खुला इश्यू, GMP में तेजी जारी, जानिए क्या निवेश करना ठीक है?

Anand Rathi IPO: कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 530-550 रुपए है और यह 6 दिसंबर को बंद होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 02, 2021 पर 10:47 AM
Anand Rathi IPO: आज खुला इश्यू, GMP में तेजी जारी, जानिए क्या निवेश करना ठीक है?
Anand Rathi का IPO 2 दिसंबर को खुला और 4 दिसंबर को बंद होगा

Anand Rathi IPO: आनंद राठी का इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए आज यानी 2 दिसंबर को खुला है और 6 दिसंबर को बंद होगा। भारत की लीडिंग नॉन-बैंकिंग वेल्थ सॉल्यूशंस कंपनी ने 600 करोड़ रुपए का IPO जारी किया है। कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 530-550 रुपए है। ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से, आनंद राठी वेल्थ इस IPO से करीब 660 करोड़ जुटा रही है। यह IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है। इस ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत कंपनी के मौजूदा शेयरधारक अपने 1.2 करोड़ इक्विटी शेयरों को बेचेंगे।

ऑफर फॉर सेल में Anand Rathi Financial Services 92.85 लाख इक्विटी शेयरों की और आनंद राठी, प्रदीप गुप्ता, अमित राठी, प्रीति गुप्ता, सुप्रिया राठी, रावल फेमिली ट्रस्ट और फिरोज अजीज में से हर एक 3.75 लाख शेयर बेचेंगे। इसके अलावा जुगल मंत्री 90,000 शेयर बेचेंगे। इस इश्यू में 2.5 लाख शेयर कंपनी के कर्माचारियों के लिए रिजर्व रखे गए हैं।

इस IPO के तहत 2.5 लाख इक्विटी शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखे गए हैं, जिन्हें यह शेयर फाइनल इश्यू प्राइस के 25 रुपये डिस्काउंट पर मिलेंगे। IPO का करीब 50 पर्सेंट हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15 पर्सेंट हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और बाकी करीब 35 पर्सेंट हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है।

आनंद राठी वेल्थ IPO के लिए निवेशक लॉट में बोली लगा सकते हैं। एक लॉट में कंपनी के करीब 27 शेयर होंगे। अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाई जा सकती है। IPO के ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से किसी निवेशक को एक लॉट की बोली लगाने के लिए 14,850 रुपये निवेश करना होगा। वहीं अधिकतम 13 लॉट साइज की बोली लगाने वाली निवेशकों को 1,93,050 रुपये निवेश करने होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें