Anand Rathi IPO: आनंद राठी का इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए आज यानी 2 दिसंबर को खुला है और 6 दिसंबर को बंद होगा। भारत की लीडिंग नॉन-बैंकिंग वेल्थ सॉल्यूशंस कंपनी ने 600 करोड़ रुपए का IPO जारी किया है। कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 530-550 रुपए है। ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से, आनंद राठी वेल्थ इस IPO से करीब 660 करोड़ जुटा रही है। यह IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है। इस ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत कंपनी के मौजूदा शेयरधारक अपने 1.2 करोड़ इक्विटी शेयरों को बेचेंगे।