Credit Cards

Anand Rathi Share and Stock Brokers ला रही है ₹745 करोड़ का IPO, SEBI के पास जमा किया ड्राफ्ट

Anand Rathi Share and Stock Brokers IPO के लिए नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, DAM कैपिटल एडवायजर्स और आनंद राठी एडवायजर्स, बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। IPO की क्लोजिंग के बाद शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। सितंबर 2024 तक कंपनी भारत के 54 शहरों में 90 शाखाओं के एक मजबूत नेटवर्क के माध्यम से काम कर रही थी

अपडेटेड Dec 16, 2024 पर 3:46 PM
Story continues below Advertisement
Anand Rathi Share and Stock Brokers प्री-IPO प्लेसमेंट में 149 करोड़ रुपये जुटा सकती है।

Anand Rathi Share and Stock Brokers IPO: आनंद राठी समूह की ब्रोकरेज कंपनी 'आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स' अपने IPO से 745 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। इन पेपर्स के अनुसार, प्रपोज्ड IPO में 745 करोड़ रुपये तक के केवल नए शेयर जारी किए जाएंगे। ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में कहा गया है कि पब्लिक इश्यू में कंपनी के एंप्लॉयीज के लिए कुछ हिस्सा रिजर्व रहेगा।

आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स प्री-IPO प्लेसमेंट में 149 करोड़ रुपये जुटा सकती है। अगर ऐसा होता है तो आने वाले IPO का साइज घट जाएगा। IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाली इनकम में से 550 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी की लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों की फंडिंग के लिए किया जाएगा। बाकी पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

किस तरह के क्लाइंट्स को सर्विस देती है कंपनी


आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड, ‘आनंद राठी’ ब्रांड नेम के तहत ब्रोकिंग, मार्जिन ट्रेडिंग और फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन सहित कई फाइनेंशियल सर्विसेज उपलब्ध कराती है। कंपनी के अलग-अलग तरह के क्लाइंट्स में रिटेल इनवेस्टर्स, हाई नेट वर्थ वाले इंडीविजुअल्स (HNIs), अल्ट्रा-HNIs और इंस्टीट्यूशनल क्लाइंट्स शामिल हैं।

इस साल IPOs में एंकर बुक के तहत ₹45650 करोड़ का बंपर निवेश, टूट गए पुराने रिकॉर्ड

इसके क्लांइट ​अलग-अलग एज ग्रुप के हैं। एक्टिव क्लाइंट्स में से 1.46 लाख क्लाइंट्स, 30 सितंबर 2024 तक 30 वर्ष से अधिक आयु के थे। क्लाइंट्स की यह संख्या कुल क्लाइंट बेस का 85 प्रतिशत है। सितंबर 2024 तक आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स भारत के 54 शहरों में 90 शाखाओं के एक मजबूत नेटवर्क के माध्यम से काम कर रही थी।

Anand Rathi Share and Stock Brokers की वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 46 प्रतिशत बढ़कर 682 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 468 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 77.29 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023 में यह 37.74 करोड़ रुपये था। अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 441.72 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 63.66 करोड़ रुपये रहा।

भारत में अपने IPO के लिए 15 अरब डॉलर की वैल्यूएशन चाहती है LG Electronics

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।