Anthem Biosciences IPO: एंथम बायोसाइंसेज 14 जुलाई को अपना ₹3,395 करोड़ का आईपीओ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, 11 जुलाई को एंकर निवेशकों के लिए बोली खुलेगी वहीं यह आईपीओ 14 से 16 जुलाई तक पब्लिक के लिए खुला रहेगा। ₹3,395 करोड़ का यह IPO पूरी तरह से रुपये का ऑफर-फॉर-सेल है। चूंकि आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस है, इसलिए कंपनी को इस इश्यू से कोई फंड नहीं मिलेगा बल्कि सारा पैसा अपना स्टेक बेचने वाले शेयरधारकों को मिलेगा।
