Get App

Anthem Biosciences IPO: एंथम बायोसाइंसेज 14 जुलाई को लाएगी ₹3,395 करोड़ का आईपीओ, जानिए कंपनी की पूरी डिटेल

Anthem Biosciences IPO: ₹3,395 करोड़ का यह IPO पूरी तरह से रुपये का ऑफर-फॉर-सेल है। चूंकि आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस है, इसलिए कंपनी को इस इश्यू से कोई फंड नहीं मिलेगा बल्कि सारा पैसा अपना स्टेक बेचने वाले शेयरधारकों को मिलेगा

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 08, 2025 पर 7:44 PM
Anthem Biosciences IPO: एंथम बायोसाइंसेज 14 जुलाई को लाएगी ₹3,395 करोड़ का आईपीओ, जानिए कंपनी की पूरी डिटेल
एंथम बायोसाइंस एक टेक्नोलॉजी केंद्रित कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है

Anthem Biosciences IPO: एंथम बायोसाइंसेज 14 जुलाई को अपना ₹3,395 करोड़ का आईपीओ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, 11 जुलाई को एंकर निवेशकों के लिए बोली खुलेगी वहीं यह आईपीओ 14 से 16 जुलाई तक पब्लिक के लिए खुला रहेगा। ₹3,395 करोड़ का यह IPO पूरी तरह से रुपये का ऑफर-फॉर-सेल है। चूंकि आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस है, इसलिए कंपनी को इस इश्यू से कोई फंड नहीं मिलेगा बल्कि सारा पैसा अपना स्टेक बेचने वाले शेयरधारकों को मिलेगा।

क्या करती है कंपनी?

एंथम बायोसाइंस एक टेक्नोलॉजी केंद्रित कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। कंपनी के पास दवा की खोज, विकास और मैन्युफैक्चरिंग करने का इंटीग्रेटेड सिस्टम है। कंपनी ने RNA इंटरफेरेंस, एंटीबॉडी-ड्रग कंजुगेट्स, पेप्टाइड्स, लिपिड और ऑलिगोन्यूक्लियोटाइड भी डेवलप किए है जिसकी बिक्री करती है। साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड, सिनजेन इंटरनेशनल, सुवेन लाइफ साइंसेज और डिवीज लैबोरेटरीज एंथम बायोसाइंसेज की लिस्टेड प्रतिस्पर्धी कंपनियां हैं।

कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें