Get App

Anya Polytech IPO: 26 दिसंबर को खुलेगा 45 करोड़ रुपये का आईपीओ, प्राइस बैंड समेत तमाम डिटेल

Anya Polytech IPO: ग्रे मार्केट से इस आईपीओ को पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। आईपीओ खुलने से एक दिन पहले यानी आज 25 दिसंबर को यह पब्लिक इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 3 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 17 रुपये के भाव पर होने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 25, 2024 पर 6:52 PM
Anya Polytech IPO: 26 दिसंबर को खुलेगा 45 करोड़ रुपये का आईपीओ, प्राइस बैंड समेत तमाम डिटेल
Anya Polytech & Fertilizers IPO: अन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड का आईपीओ 26 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

Anya Polytech & Fertilizers IPO: अन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड का आईपीओ 26 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 44.80 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 30 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा। पब्लिक इश्यू के लिए 13-14 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। आईपीओ के तहत ₹2 प्रति शेयर की फेस वैल्यू पर 3.20 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।

Anya Polytech ने जुटाए 12.74 करोड़ रुपये

कंपनी ने 24 दिसंबर 2024 को एंकर निवेशकों से 12.74 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 31 दिसंबर को होने की उम्मीद है। वहीं, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE इमर्ज प्लेटफॉर्म पर 2 जनवरी 2025 को होनी है। यशपाल सिंह यादव और अन्या एग्रो एंड फर्टिलाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर हैं।

Anya Polytech कहां करेगी फंड का इस्तेमाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें