Arisinfra Solutions IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस का पब्लिक इश्यू 3 फरवरी को खुलने वाला है। इसमें 5 फरवरी तक पैसे लगाए जा सकेंगे। कंपनी 600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO में 2.86 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 31 जनवरी को ओपन रहेगा। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 200-210 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 70 शेयर है। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 6 फरवरी को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 10 फरवरी को होगी।
