Arisinfra Solutions IPO: एक महीने से अधिक समय बाद मेनबोर्ड सेगमेंट यानी कि बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग की तैयारी हो रही है। एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए दो दिन बाद 20 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इससे पहले पिछले महीने क्वालिटी पावर का 858.70 करोड़ रुपये आईपीओ 14-18 फरवरी के बीच खुला था जिसके शेयरों की बीएसई और एसएमई पर 24 फरवरी को एंट्री हुई थी। अब करीब एक महीने बाद एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस ने हलचल शुरू की है और ग्रे मार्केट में भी यह प्रीमियम भाव पर है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।