Arkade Developers IPO: रियल एस्टेट कंपनी आर्केड डेवलपर्स का IPO 16 सितंबर को ओपन होने जा रहा है। इसमें 19 सितंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। कंपनी का इरादा इससे 410 करोड़ रुपये जुटाने का है। एंकर निवेशक 13 सितंबर को बोली लगा सकेंगे। कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, IPO में 410 करोड़ रुपये के केवल नए शेयर जारी होंगे। ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। कंपनी के ऑपरेशंस ज्यादातर मुंबई बेस्ड हैं।