Get App

Baazar Style Retail IPO Subscription: अंतिम दिन तक 40 गुना सब्सक्राइब, अलॉटमेंट, लिस्टिंग और लेटेस्ट GMP

Baazar Style Retail IPO Subscription status final day: बाजार स्टाइल रिटेल का आईपीओ आज 2 सितंबर को 65 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 454 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 16.71 फीसदी का मुनाफा होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2024 पर 10:27 PM
Baazar Style Retail IPO Subscription: अंतिम दिन तक 40 गुना सब्सक्राइब, अलॉटमेंट, लिस्टिंग और लेटेस्ट GMP
Baazar Style Retail IPO: बाजार स्टाइल रिटेल के आईपीओ में निवेशकों ने आज अंतिम दिन जमकर दांव लगाया है।

Baazar Style Retail IPO: बाजार स्टाइल रिटेल के आईपीओ में निवेशकों ने आज अंतिम दिन जमकर दांव लगाया है। यह इश्यू कुल 40.66 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 61.11 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 1.50 करोड़ शेयर हैं। कंपनी आईपीओ के जरिए 834.68 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू के लिए 370-389 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर होगी। बता दें कि इस कंपनी में दिग्गज निवेशक रेखा राकेश झुनझुनवाला का भी निवेश है।

बाज़ार स्टाइल रिटेल के आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 4 सितंबर को होने की उम्मीद है। बोलीदाता रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। कंपनी के शेयर 6 सितंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।

Baazar Style Retail IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 81.83 गुना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें