Baazar Style Retail IPO: बाजार स्टाइल रिटेल के आईपीओ में निवेशकों ने आज अंतिम दिन जमकर दांव लगाया है। यह इश्यू कुल 40.66 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 61.11 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 1.50 करोड़ शेयर हैं। कंपनी आईपीओ के जरिए 834.68 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू के लिए 370-389 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर होगी। बता दें कि इस कंपनी में दिग्गज निवेशक रेखा राकेश झुनझुनवाला का भी निवेश है।