Get App

Bajaj Housing Finance IPO: सेबी के पास ड्राफ्ट जमा, बजाज फाइनेंस भी बेचेगी इतने शेयर

Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी। इसने आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट फाइल कर दिया है। जानिए आईपीओ को लेकर कंपनी की क्या योजना है और पैरेंट कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) आईपीओ के जरिए कितनी हिस्सेदारी बेचेगी?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 14, 2024 पर 1:36 PM
Bajaj Housing Finance IPO: सेबी के पास ड्राफ्ट जमा, बजाज फाइनेंस भी बेचेगी इतने शेयर
Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस की योजना 7 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की है। इस आईपीओ के तहत 4 हजार करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे।

Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ लाने की तैयारी में है। इसने बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर दिया है। इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी। ऑफर फॉर सेल के तहत ये शेयर बजाज हाउसिंग फाइनेंस की पैरेंट कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) बेचेगी। बजाज फाइनेंस पहले से ही घरेलू मार्केट में NSE और BSE पर लिस्टेड है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों की भी एंट्री बीएसई और एनएसई पर होगी।

Bajaj Housing Finance IPO की डिटेल्स

बजाज हाउसिंग फाइनेंस की योजना 7 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की है। इस आईपीओ के तहत 4 हजार करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 3 हजार करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बजाज फाइनेंस बेचेगी। इस आईपीओ के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। वहीं केफिन टेक इश्यू की रजिस्ट्रार है।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें