Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ लाने की तैयारी में है। इसने बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर दिया है। इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी। ऑफर फॉर सेल के तहत ये शेयर बजाज हाउसिंग फाइनेंस की पैरेंट कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) बेचेगी। बजाज फाइनेंस पहले से ही घरेलू मार्केट में NSE और BSE पर लिस्टेड है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों की भी एंट्री बीएसई और एनएसई पर होगी।