Get App

Bajaj Housing Finance IPO का प्राइस बैंड फिक्स, इस कारण आईपीओ लाने की पड़ी जरूरत

Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस डिपॉजिट नहीं लेने वाली हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (HFC) है। बजाज ग्रुप की यह कंपनी होम लोन, प्रॉपर्टी गिरवी रखकर लोन (LAP- लोन अगेन्स्ट प्रॉपर्टी), रेंट कंसेसन और डेवलपर फाइनेंस जैसी सर्विसेज देती है। अब इसका आईपीओ आने वाला है जिसका प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। हालांकि यह IPO भी RBI के नियम के चलते आ रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 09, 2024 पर 8:38 AM
Bajaj Housing Finance IPO का प्राइस बैंड फिक्स, इस कारण आईपीओ लाने की पड़ी जरूरत
Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस का ₹6,560.00 करोड़ के आईपीओ में 9-11 सितंबर के बीच ₹66-₹70 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे।

Bajaj Housing Finance IPO: बजाज ग्रुप की एक और कंपनी लिस्ट होने वाली है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने अपने 6,560 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड भी फिक्स कर दिया है। निवेशक इस इश्यू में 66-70 रुपये के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 6 सितंबर को खुलेगा। इसका आईपीओ आरबीआई के नियमों के तहत आया है जिसमें प्रावधान है कि अपर लेयर एनबीएफसी की सूची में शामिल होने के तीन साल के भीतर मार्केट में लिस्ट होना अनिवार्य है और बजाज हाउसिंग फाइनेंस के लिए यह डेडलाइन सितंबर 2025 में खत्म होनी थी। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 55.50 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।

Bajaj Housing Finance IPO की डिटेल्स

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का ₹6,560.00 करोड़ के आईपीओ में 9-11 सितंबर के बीच ₹66-₹70 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 12 सितंबर को फाइनल होगा। फिर BSE और NSE पर 16 सितंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है। इस आईपीओ के तहत 3,560.00 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 42,85,71,429 शेयरों की बिक्री होगी। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैपिटस बेस बढ़ाने में करेगी।

Bajaj Housing Finance के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें