Bajaj Housing Finance IPO: बजाज ग्रुप की डायवर्सिफाइड NBFC बजाज हाउसिंग फाइनेंस के मेगा 6,560 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पहले दिन ही यह 2.02 गुना सब्सक्राइब हो गया है। यह 9 सितंबर को ओपन हो गया और इसमें 11 सितंबर तक निवेश किया जा सकेगा। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.07 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 4.35 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.51 गुना भर चुका है। एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्से को 0.32 गुना सब्सक्राइब किया गया है।
