Get App

Bajaj Housing Finance IPO: निवेश का बना रहे हैं मन? कंपनी की ताकत, कमजोरी और रिस्क समेत पूरी जानकारी

Bajaj Housing Finance IPO SWOT analysis: कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 6560 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें ₹3560 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹3000 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। आईपीओ के बाद कंपनी का मार्केट कैप ₹54965.8 करोड़ से ₹58297 करोड़ तक होने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 08, 2024 पर 8:34 PM
Bajaj Housing Finance IPO: निवेश का बना रहे हैं मन? कंपनी की ताकत, कमजोरी और रिस्क समेत पूरी जानकारी
बजाज हाउसिंग फाइनेंस (BHF) का आईपीओ कल यानी 9 सितंबर को खुलने के लिए तैयार है।

Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस (BHF) का आईपीओ कल यानी 9 सितंबर को खुलने के लिए तैयार है। निवेशकों के पास इसमें 11 सितंबर तक निवेश का मौका रहेगा। इश्यू के लिए प्राइस बैंड ₹66 से ₹70 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 6560 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें ₹3560 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹3000 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। आईपीओ के बाद कंपनी का मार्केट कैप ₹54965.8 करोड़ से ₹58297 करोड़ तक होने की उम्मीद है।

सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का वैल्यूएशन लोअर और अपर प्राइस बैंड के लिए 3.01x से 3.19x के प्राइस-टू-बुक वैल्यू (P/BV) रेश्यो पर बेस्ड है। आईपीओ के बाद प्रमोटर की हिस्सेदारी 100% से घटकर 88.75% हो जाएगी। यहां हमने इस आईपीओ का SWOT एनालिसिस किया है, जिसमें इसकी ताकतों, कमजोरियों, अवसरों, और खतरों के बारे में बताया गया है।

Bajaj Housing Finance की ताकत

बेस्ट-इन-क्लास एसेट क्वालिटी: BHF के पास एक मजबूत पोर्टफोलियो है, जिसकी AAA रेटिंग इसकी मजबूत वित्तीय सेहत को दिखाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें