Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस (BHF) का आईपीओ कल यानी 9 सितंबर को खुलने के लिए तैयार है। निवेशकों के पास इसमें 11 सितंबर तक निवेश का मौका रहेगा। इश्यू के लिए प्राइस बैंड ₹66 से ₹70 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 6560 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें ₹3560 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹3000 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। आईपीओ के बाद कंपनी का मार्केट कैप ₹54965.8 करोड़ से ₹58297 करोड़ तक होने की उम्मीद है।