Belrise Industries IPO: पुणे की ऑटो-कंपोनेंट मेकर बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने IPO के जरिए 2,150 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी 21 से 23 मई के बीच पब्लिक इश्यू लाने की तैयारी में है। एंकर निवेशक 20 मई को बोली लगाएंगे। यह जानकारी मनीकंट्रोल को सूत्रों से मिली है। IPO में कंपनी की ओर से केवल नए शेयर रहेंगे। ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। इश्यू से हासिल पैसों का इस्तेमाल कर्ज घटाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
