Bharti Hexacom IPO : भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की कंपनी भारती हेग्जाकॉम (Bharti Hexacom) के शेयरों की लिस्टिंग 12 अप्रैल को होने वाली है। इस आईपीओ को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और यह 30 गुना सब्सक्राइब हुआ है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस से 10-15 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होगा। एक्सपर्ट्स ने कहा कि कंपनी को बड़े कस्टमर बेस, मजबूत ब्रांड और हाई ग्रोथ मार्केट में काम करने के लिए एक बड़े डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क से फायदा होने की उम्मीद है। इसके अलावा, इसकी पेरेंट कंपनी भारती एयरटेल है, जिसका फायदा भी कंपनी को मिलेगा।