Get App

Bharti Hexacom IPO: दमदार हो सकती है भारती ग्रुप के इस शेयर की लिस्टिंग, 15% प्रीमियम पर लिस्ट होने का चांस

Bharti Hexacom IPO: यह फिस्कल ईयर 2025 में लिस्ट होने वाला पहला शेयर है। यह इश्यू 3-5 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसका प्राइस बैंड ₹542-570 प्रति शेयर तय किया गया था। BSE डेटा के मुताबिक तीसरे दिन भारती हेक्साकॉम आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस 29.88 गुना रहा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह शेयर 10-15 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Apr 11, 2024 पर 8:35 PM
Bharti Hexacom IPO: दमदार हो सकती है भारती ग्रुप के इस शेयर की लिस्टिंग, 15% प्रीमियम पर लिस्ट होने का चांस
भारती हेग्जाकॉम (Bharti Hexacom) के शेयरों की लिस्टिंग 12 अप्रैल को होगी।

Bharti Hexacom IPO : भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की कंपनी भारती हेग्जाकॉम (Bharti Hexacom) के शेयरों की लिस्टिंग 12 अप्रैल को होगी। लिस्टिंग से पहले इस आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। यह इश्यू 3-5 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसका प्राइस बैंड ₹542-570 प्रति शेयर तय किया गया था। BSE डेटा के मुताबिक तीसरे दिन भारती हेक्साकॉम आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस 29.88 गुना रहा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस से 10-15 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है।

क्या है ग्रे मार्केट का लेटेस्ट अपडेट

लिस्टिंग से एक दिन पहले ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को लेकर पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। यह इश्यू आज 11 अप्रैल को 106 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 676 रुपये के भाव पर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 18.60 फीसदी का मुनाफा होगा। ध्यान देने वाली बात ये है कि स्टॉक के ग्रे मार्केट प्रीमियम में धीमी ही सही लेकिन लगातार बढ़त देखने को मिली है। हालांकि, ग्रे मार्केट में स्थिति लगातार बदलते रहती है।

एक्सपर्ट्स की क्या है राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें