BlueStone Jewellery IPO: भारत के तेजी से बढ़ते ज्वैलरी बाजार का एक प्रमुख भागीदार और डिजिटल-फर्स्ट ब्रांड, ब्लूस्टोन ज्वेलरी अपना IPO लेकर आ रहा है। अपने आकर्षक डिजाइनों और ओमनीचैनल (ऑनलाइन और ऑफलाइन) मौजूदगी के लिए मशहूर ब्लूस्टोन, इस आईपीओ के जरिए अपनी विस्तार योजनाओं को और मजबूती देना चाहता है। ब्लूस्टोन ज्वेलरी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹492 से ₹517 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। यह आईपीओ सोमवार, 11 अगस्त से निवेशकों के लिए खुलेगा और बुधवार, 13 अगस्त को बंद हो जाएगा।