Get App

BlueStone Jewellery IPO: 11 अगस्त से खुलेगा सब्सक्रिप्शन, प्राइस बैंड सहित जानिए आईपीओ की पूरी जानकारी

BlueStone Jewellery IPO: ब्लूस्टोन ज्वेलरी के आईपीओ में ₹820 करोड़ का फ्रेश इश्यू शामिल है, जिसका मकसद कंपनी की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करना है। इसके अलावा 1.39 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी है, जिसके तहत मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 06, 2025 पर 2:37 PM
BlueStone Jewellery IPO: 11 अगस्त से खुलेगा सब्सक्रिप्शन, प्राइस बैंड सहित जानिए आईपीओ की पूरी जानकारी
ब्लूस्टोन ज्वेलरी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹492 से ₹517 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है

BlueStone Jewellery IPO: भारत के तेजी से बढ़ते ज्वैलरी बाजार का एक प्रमुख भागीदार और डिजिटल-फर्स्ट ब्रांड, ब्लूस्टोन ज्वेलरी अपना IPO लेकर आ रहा है। अपने आकर्षक डिजाइनों और ओमनीचैनल (ऑनलाइन और ऑफलाइन) मौजूदगी के लिए मशहूर ब्लूस्टोन, इस आईपीओ के जरिए अपनी विस्तार योजनाओं को और मजबूती देना चाहता है। ब्लूस्टोन ज्वेलरी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹492 से ₹517 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। यह आईपीओ सोमवार, 11 अगस्त से निवेशकों के लिए खुलेगा और बुधवार, 13 अगस्त को बंद हो जाएगा।

आईपीओ में ₹820 करोड़ का फ्रेश इश्यू शामिल है, जिसका मकसद कंपनी की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करना है। इसके अलावा, 1.39 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी है, जिसके तहत मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

आईपीओ की महत्वपूर्ण तारीखें

एंकर निवेशकों के लिए खुलेगा: शुक्रवार, 8 अगस्त

सब समाचार

+ और भी पढ़ें