Get App

9 अक्टूबर से खुलेगा Canara Robeco AMC का IPO, अगले हफ्ते का होगा चौथा इश्यू

Canara Robeco AMC का IPO 9 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। यह अगले हफ्ते का चौथा मेनबोर्ड इश्यू होगा। ऑफर-फॉर-सेल के जरिए 4.98 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 05, 2025 पर 8:54 PM
9 अक्टूबर से खुलेगा Canara Robeco AMC का IPO, अगले हफ्ते का होगा चौथा इश्यू
Canara Robeco AMC के IPO की एंकर बुक 8 अक्टूबर को एक दिन के लिए खुलेगी।

Canara Robeco AMC IPO: भारत की दूसरी सबसे पुरानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, Canara Robeco Asset Management Company ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास दायर कर दिया है। IPO की सब्सक्रिप्शन 9 अक्टूबर से शुरू होगी।

यह अगले सप्ताह मेनबोर्ड से खुलने वाला चौथा पब्लिक इश्यू होगा। इसके साथ ही Tata Capital (₹15,512 करोड़), LG Electronics India (₹11,607 करोड़), और Rubicon Research (₹1,377.50 करोड़) के IPO भी खुलेंगे।

Canara Robeco AMC के IPO की एंकर बुक 8 अक्टूबर को एक दिन के लिए खुलेगी। वहीं, आम निवेशक इसमें 13 अक्टूबर तक पैसा लगा सकेंगे। कंपनी 14 अक्टूबर तक शेयर अलॉटमेंट फाइनल करेगी और 16 अक्टूबर से यह शेयर बाजार में डेब्यू करेगा।

IPO का स्ट्रक्चर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें