Clinitech Laboratory IPO: क्लिनिटेक लेबोरेटरी के आईपीओ में आज 25 जुलाई को निवेशक जमकर बोली लगा रहे हैं। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही यह इश्यू अब तक 2.19 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 12.49 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 5.71 लाख शेयर हैं। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 5.78 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 29 जुलाई तक निवेश का मौका रहेगा। इस आईपीओ के लिए 96 रुपये का ऑफर प्राइस तय किया गया है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।
