Get App

Clinitech Laboratory IPO Subscription: पहले दिन निवेशकों ने जमकर लगाया दांव, अब तक 2.19 गुना भरा इश्यू

Clinitech Laboratory का IPO पूरी तरह से 6.02 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 30 जुलाई को होने की उम्मीद है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई एसएमई पर होगी, जिसकी संभावित लिस्टिंग तारीख 1 अगस्त 2024 तय की गई है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jul 25, 2024 पर 4:39 PM
Clinitech Laboratory IPO Subscription: पहले दिन निवेशकों ने जमकर लगाया दांव, अब तक 2.19 गुना भरा इश्यू
Clinitech Laboratory के आईपीओ में आज 25 जुलाई को निवेशक जमकर बोली लगा रहे हैं।

Clinitech Laboratory IPO: क्लिनिटेक लेबोरेटरी के आईपीओ में आज 25 जुलाई को निवेशक जमकर बोली लगा रहे हैं। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही यह इश्यू अब तक 2.19 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 12.49 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 5.71 लाख शेयर हैं। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 5.78 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 29 जुलाई तक निवेश का मौका रहेगा। इस आईपीओ के लिए 96 रुपये का ऑफर प्राइस तय किया गया है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।

Clinitech Laboratory IPO: सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

क्लिनिटेक लेबोरेटरी के आईपीओ में सबसे ज्यादा बोली रिटेल निवेशकों ने लगाई है। उनके लिए रिजर्व हिस्सा अब तक 3.71 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसके अलावा, नॉन इंस्टीट्यूशन इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 0.45 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। ये आंकड़े 4:21:08 PM तक के हैं।

Clinitech Laboratory IPO से जुड़ी डिटेल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें