Concord Enviro Systems IPO: वॉटर और वेस्ट-वॉटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 27 दिसंबर को होगी। इस आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली, हालांकि, एनालिस्ट्स का कहना है कि वित्तीय प्रदर्शन में इनकंसिस्टेंसी होने के कारण इसमें जोखिम हो सकता है। यह आईपीओ 23 दिसंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक कुल मिलाकर 10.67 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹665 से ₹701 प्रति शेयर तय किया गया था। यह 19 दिसंबर 2024 से 23 दिसंबर 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।