Get App

Concord Enviro Systems IPO: 27 दिसंबर को लिस्टिंग पर मुनाफा होगा या नुकसान? एक्सपर्ट्स की ये है राय

Concord Enviro Systems IPO Listing: ग्रे मार्केट में यह आईपीओ आज 135 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 836 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 19.26 फीसदी का मुनाफा होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 26, 2024 पर 9:50 PM
Concord Enviro Systems IPO: 27 दिसंबर को लिस्टिंग पर मुनाफा होगा या नुकसान? एक्सपर्ट्स की ये है राय
Concord Enviro Systems IPO: कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 27 दिसंबर को होगी।

Concord Enviro Systems IPO: वॉटर और वेस्ट-वॉटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 27 दिसंबर को होगी। इस आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली, हालांकि, एनालिस्ट्स का कहना है कि वित्तीय प्रदर्शन में इनकंसिस्टेंसी होने के कारण इसमें जोखिम हो सकता है। यह आईपीओ 23 दिसंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक कुल मिलाकर 10.67 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹665 से ₹701 प्रति शेयर तय किया गया था। यह 19 दिसंबर 2024 से 23 दिसंबर 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।

Concord Enviro Systems IPO का GMP और सब्सक्रिप्शन

ग्रे मार्केट में यह आईपीओ आज 135 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 836 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 19.26 फीसदी का मुनाफा होगा।

सब्सक्रिप्शन की बात करें तो इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्सा 17.32 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) का हिस्सा 14.2 गुना और रिटेल निवेशकों (RIIs) का हिस्सा 5.56 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें