Get App

इनवेस्टमेंट बैंकर धर्मेश मेहता की DAM Capital Advisors का IPO 19 दिसंबर से, प्राइस बैंड 16 दिसंबर को आएगा सामने

DAM Capital Advisors IPO के लिए नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है। लिंक इनटाइम इंडिया इस ऑफर के लिए रजिस्ट्रार है। कंपनी के कॉम्पिटीटर्स में ICICI सिक्योरिटीज, IIFL कैपिटल सर्विसेज, जेएम फाइनेंशियल और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे नाम शामिल हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 15, 2024 पर 9:41 AM
इनवेस्टमेंट बैंकर धर्मेश मेहता की DAM Capital Advisors का IPO 19 दिसंबर से, प्राइस बैंड 16 दिसंबर को आएगा सामने
DAM Capital Advisors का वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध मुनाफा 8 गुना बढ़कर 70.5 करोड़ रुपये हो गया।

DAM Capital Advisors IPO: दिग्गज इनवेस्टमेंट बैंकर धर्मेश मेहता की अगुवाई वाली DAM कैपिटल एडवायजर्स का पब्लिक इश्यू 19 दिसंबर को खुलने जा रहा है। कंपनी ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है। प्राइस बैंड की डिटेल 16 दिसंबर को सामने आएगी। IPO की ओपनिंग से पहले एंकर इनवेस्टर 18 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे। इश्यू 23 दिसंबर को क्लोज होगा। DAM कैपिटल एडवायजर्स के IPO में 2.96 करोड़ इक्विटी शेयरों का केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। नए शेयर जारी नहीं होंगे।

OFS में प्रमोटर धर्मेश अनिल मेहता और 4 निवेशक- मल्टीपल्स ऑल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट, नरोत्तम सत्यनारायण सेखसरिया, RBL Bank, ईजीएक्सेस फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। धर्मेश अनिल मेहता, उनकी पत्नी और उनकी फर्म बूमबकेट एडवायजर्स के पास प्रमोटर के तौर पर DAM Capital Advisors में 45.88 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 54.12 प्रतिशत शेयर मल्टीपल्स ऑल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट, नरोत्तम सत्यनारायण सेखसरिया, RBL Bank, ईजीएक्सेस फाइनेंशियल सर्विसेज के पास हैं।

IPO में रिजर्व हिस्से की डिटेल

कंपनी ने अपने IPO का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और बाकी 15 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा है। DAM कैपिटल एडवायजर्स के कॉम्पिटीटर्स में ICICI सिक्योरिटीज, IIFL कैपिटल सर्विसेज, जेएम फाइनेंशियल और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे नाम शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें