Delhivery vs Ecom Express: लॉजिस्टिक्स सेक्टर की यूनिकॉर्न डेल्हीवरी का आरोप है कि उसकी प्रतिद्वंद्वी ईकॉम एक्सप्रेस ने अपने आईपीओ के ड्राफ्ट में गलत आंकड़े पेश किए हैं। ईकॉम एक्सप्रेस आईपीओ ला रही है और इसका ड्राफ्ट बाजार नियामक सेबी के पास फाइल हो चुका है। अब डेल्हीवरी का कहना है कि ईकॉम एक्सप्रेस ने आईपीओ का जो ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है, उसमें दोनों कंपनियों के शिपमेंट वॉल्यूम, प्रॉफिटेबिलिटी और कैपेसिटी के आंकड़े गलत दिए हुए हैं। डेल्हीवरी ने यह आरोप एक्सचेंज फाइलिंग में लगाया है। इसमें डेल्हीवरी का कहना है कि दोनों कंपनियों की तुलना ही नहीं हो सकती है।