Diensten Tech IPO: डिएनस्टेन टेक का इनीशियल पब्लिक ऑफर आज 28 जून को बंद हो गया। आखिरी दिन तक इसे कुल 53.94 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। एक्सचेंज पर मौजूद आंकडों के मुताबिक, कंपनी ने अपने IPO के तहत कुल 14.70 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में उसे 7.92 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। कंपनी को सबसे अधिक बोली नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के कैटेगरी में मिली, जिन्होंने अपने लिए आरक्षित शेयरों को करीब 154.99 गुना अधिक सब्सक्राइब किया। वहीं रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में कंपनी को 35.87 गुना अधिक बोली मिली। जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी में कंपनी को 9.60 गुना अधिक बोली मिली।
