Diffusion Engineers IPO Subscription: डिफ्यूजन इंजीनियर्स के ₹158.00 करोड़ के आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिल रहा है। दो दिन में यह इश्यू 27 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। खुदरा निवेशक भी ताबड़तोड़ बोली लगा रहे हैं और उनका आरक्षित हिस्सा 33 गुना से अधिक भर चुका है। अभी इश्यू को सब्सक्राइब को करने का मौका एक दिन और मिलेगा। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से इसके शेयर 64 रुपये यानी 38.1 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से आईपीओ में निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए।