Get App

Divgi TorqTransfer Listing: वोलेटाइल मार्केट में शेयरों की सुस्त एंट्री, इश्यू प्राइस से भी नीचे फिसले भाव

Divgi TorqTransfer Systems IPO Listing: दिवगी का 412 करोड़ रुपये का आईपीओ 1 मार्च-3 मार्च तक खुला था। इस इश्यू को शानदार रिस्पांस मिला था और 5.44 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस इश्यू के तहत 180 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं और इसके जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल प्लांट के लिए इक्विपमेंट-मशीनरी खरीदने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 14, 2023 पर 10:15 AM
Divgi TorqTransfer Listing: वोलेटाइल मार्केट में शेयरों की सुस्त एंट्री, इश्यू प्राइस से भी नीचे फिसले भाव
Divgi के 412 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 560-590 रुपये का प्राइस बैंड और 25 शेयरों का लॉट फिक्स किया गया था।

Divgi TorqTransfer Systems Listing: ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में फीकी एंट्री हुई। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 590 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और बीएसई पर यह 600 रुपये के भाव पर खुला यानी निवेशकों को महज 10 रुपये का लिस्टिंग गेन मिला। फिलहाल यह 567.05 रुपये पर है यानी निवेशक करीब चार फीसदी घाटे में हैं। इसके आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और 544 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था। आज मार्केट में सुस्ती छाई हुई है और BSE Sensex-Nifty50 में मामूली उतार-चढ़ाव है।

Divgi के IPO को मिला था शानदार रिस्पांस

दिवगी का 412 करोड़ रुपये का आईपीओ 1 मार्च-3 मार्च तक खुला था। इस इश्यू को शानदार रिस्पांस मिला था और 5.44 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) का हिस्सा 7.83 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) का 1.40 गुना और खुदरा निवेशकों का 4.31 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

इस इश्यू के तहत 180 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं और इसके जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल प्लांट के लिए इक्विपमेंट-मशीनरी खरीदने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा। इश्यू के लिए 560-590 रुपये का प्राइस बैंड और 25 शेयरों का लॉट फिक्स किया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें