Divgi TorqTransfer Systems Listing: ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में फीकी एंट्री हुई। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 590 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और बीएसई पर यह 600 रुपये के भाव पर खुला यानी निवेशकों को महज 10 रुपये का लिस्टिंग गेन मिला। फिलहाल यह 567.05 रुपये पर है यानी निवेशक करीब चार फीसदी घाटे में हैं। इसके आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और 544 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था। आज मार्केट में सुस्ती छाई हुई है और BSE Sensex-Nifty50 में मामूली उतार-चढ़ाव है।