Dr Agarwal's Healthcare IPO: आईकेयर सर्विसेज देने वाली डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर का 3,027.26 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 31 जनवरी को बंद हो गया। इसे कुल 1.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। अब आज 3 फरवरी को अलॉटमेंट फाइनल होने वाला है। इस इश्यू के लिए Kfin Technologies Limited रजिस्ट्रार थी। IPO में पैसा लगाने वाले अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं, आइए जानते हैं...
