Get App

Dr Agarwal's Healthcare IPO: आज 3 फरवरी को अलॉटमेंट होने वाला है फाइनल, ऐसे चेक कर सकते हैं स्टेटस

Dr Agarwal's Healthcare, लिस्टेड कंपनी डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल की पेरेंट कंपनी है। इसकी डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल में 71.90 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वित्त वर्ष 2024 के दौरान भारत में कुल आईकेयर सर्विस चेन मार्केट में कंपनी की हिस्सेदारी लगभग 25 प्रतिशत थी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 03, 2025 पर 8:33 AM
Dr Agarwal's Healthcare IPO: आज 3 फरवरी को अलॉटमेंट होने वाला है फाइनल, ऐसे चेक कर सकते हैं स्टेटस
Dr Agarwal's Healthcare के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 5 फरवरी को होगी।

Dr Agarwal's Healthcare IPO: आईकेयर सर्विसेज देने वाली डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर का 3,027.26 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 31 जनवरी को बंद हो गया। इसे कुल 1.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। अब आज 3 फरवरी को अलॉटमेंट फाइनल होने वाला है। इस इश्यू के लिए Kfin Technologies Limited रजिस्ट्रार थी। IPO में पैसा लगाने वाले अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं, आइए जानते हैं...

Kfin Technologies की वेबसाइट से

  • https://ris.kfintech.com/ipostatus/ पर जाएं और दिए गए 5 लिंक में से किसी एक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद खुले पेज में IPO में Dr Agarwal's Healthcare सिलेक्ट करें।
  • अब एप्लीकेशन नंबर, PAN और डीमैट अकाउंट में से किसी एक को सिलेक्ट कर डिटेल्स एंटर करें।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें