Credit Cards

DreamFolks Services IPO: दूसरे दिन 6 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू, रिटेल निवेशकों ने लगाई 19.10 गुना अधिक बोली

DreamFolks Services IPO: रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से के आरक्षित शेयरों के लिए अभी तक 14.5 गुना अधिक बोली लगाई है

अपडेटेड Aug 25, 2022 पर 5:40 PM
Story continues below Advertisement
DreamFolks Services IPO: कंपनी ने अपने IPO के जरिए कुल 562 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है

DreamFolks Services IPO: देश की सबसे बड़ी एयरपोर्ट सर्विस एग्रीगेटर ड्रीमफोक्स सर्विसेज (DreamFolks Services) के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को दूसरे दिन बोली खत्म होने तक कुल 6.09 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। IPO को अभी तक सबसे अधिक रिटेल निवेशकों से प्रतिक्रिया मिलती दिख रही है।

रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से के आरक्षित शेयरों के लिए अभी तक 19.11 गुना अधिक बोली लगाई है। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने अपने हिस्से में अभी तक 8.4 गुना अधिक बोली लगाई है। वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के हिस्से में कंपनी को अभी तक 60 फीसदी बोली मिली है।

बता दें कि ड्रीमफोक्स सर्विसेज का IPO साइज पहले 1.72 करोड़ शेयरों का था। हालांकि IPO खुलने से एक दिन पहले 23 अगस्त को कंपनी ने 18 एंकर निवेशकों से 253 करोड़ रुपये जुटा लिए, जिसके बाद IPO का साइज अब घटकर 94.83 लाख शेयरों का हो गया है।


ड्रीमफोक्स सर्विसेज का IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है। इसका मतलब है कि आईपीओ के तहत कंपनी ने कोई नया शेयर नहीं जारी किया है, बल्कि IPO के जरिए इसके प्रमोटरों व मौजूदा निवेशकों ने अपने हिस्से के शेयरों को बिक्री के लिए रखा है।

यह भी पढ़ें- Delhi Politics: '800 करोड़ रुपए में AAP के 40 विधायक तोड़ने की हुई कोशिश', अरविंद केजरीवाल ने लगाए BJP पर गंभीर आरोप

ड्रीमफोक्स सर्विसेज अपने IPO के जरिए कुल 562 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 308 से 326 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। बता दें कि IPO शुक्रवार 26 अगस्त को बंद होगा।

ब्रोकरेज हाउस निर्मल बंग और केआर चोक्सी ने ड्रीमफोक्स सर्विसेज के IPO को सब्सक्राइब रेटिंग दी हुई है। निर्मल बंग ने कहा कि 326 रुपये के इश्यू के ऊपरी प्राइस बैंड पर ड्रीमफोक्स का पीई इसके FY24E EPS के 30.4 गुना पर आता है, जो हमें आकर्षक लगता है। एंजल ब्रोकिंग (Angel Broking) ने भी मध्यम से लंबी अवधि के इस इश्यू को सब्सक्राइब रेटिंग दी है।

क्या चल रहा है ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)?

अनलिस्टेड मार्केट पर नजर रखने वाले जानकारों के मुताबिक, ड्रीमफोक्स सर्विसेज का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 75 रुपये या 25% चल रहा है। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट में ड्रीमफोक्स सर्विसेज के शेयर अपने 326 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड से 75 रुपये अधिक 401 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं और ग्रे मार्केट इसी भाव पर इसकी लिस्टिंग की उम्मीद कर रहा है। हालांकि जानकारों का यह भी कहना है कि निवेशकों को सिर्फ ग्रे मार्केट के आधार पर किसी भी इश्यू से निवेश करने से बचना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Vikram Vedha का टीजर हुआ लॉन्च, ऋतिक रोशन की पिछली 3 फिल्मों ने किया है 100 करोड़ से अधिक का कलेक्शन

न्यूनतम 46 शेयरों के लिए लगानी होगी बोली

एक निवेशक न्यूनतम 46 शेयरों और उसके बाद 46 के गुणांक में बोली लगा सकता है। इस तरह रिटेल निवेशकों को Dreamfolks Services के IPO की बोली लगाने के लिए न्यूनतम 14,996 रुपये निवेश करना होगा। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। इस तरह 13 लॉट के लिए अधिकतम निवेश 1,94,948 रुपये होगा।

शेयरों के अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तारीख

कंपनी इनवेस्टर्स को 1 सितंबर को शेयर अलॉट करेगी। जिन इनवेस्टर्स को शेयर जारी नहीं होंगे, उन्हें 2 सितंबर को रिफंड मिल जाएगा। वहीं बोली में सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 5 सितंबर तक शेयर आ जाएंगे। 6 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।

कंपनी के बारे में

Dreamfolks Services देश की सबसे बड़ी एयरपोर्ट सर्विस एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म है। यह यह कंपनी भारत में कारोबार करने वाले सभी कार्ड नेटवर्क्स को अपनी सेवाएं मुहैया कराती है। इसमें वीजा, मास्टरकार्ड, डिनर्स/डिस्कवर और रुपे आदि शामिल है। इसके अलावा यह ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और SBI कार्ड्स सहित कार्ड जारी करने वाली देश की सभी प्रमुख बैंकों को भी सेवाएं देती है।

कंपनी की कुल 121 देशों में उपस्थिति है और कुल 1,416 टच-प्वाइंट्स हैं। इनमें से 244 टच-प्वाइंट्स भारत में और 1,172 टच-प्वाइंट्स विदेशों में हैं। कंपनी को देश में सबसे पहले लाउंस एक्सेस एग्रीगेटर इंडस्ट्री में उतरने के चलते अच्छी खासी बढ़त हासिल है और देश में सबसे पहले लाउंस एक्सेस एग्रीगेटर इंडस्ट्री में उतरी थी, जिसका उसे फायदा मिला है और यह घरेलू मार्केट में 80% मार्केट शेयर के साथ इसकी दबदबे वाली स्थिति है। इसके अलावा इसने भारत के 18 एयरपोर्ट्स पर मौजूद 57 रेस्टोरेंट्स और फूड एंड वेबरेजेस आउटलेट्स तक पहुंच मुहैया कराने के लिए विभिन्न संस्थाओं से भी पार्टनरशिप भी की है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।