सॉलिड सरफेस निर्माता डर्लैक्स टॉप सरफेस का आईपीओ कल यानी 19 जून को खुलने वाला है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 21 जून तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 40.80 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी ने इश्यू के लिए 65-68 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। इस आईपीओ के तहत 28.56 करोड़ रुपये तक के 42 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। इसके अलावा, 12.24 करोड़ रुपये तक के 18 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत होगी।