Get App

Durlax Top Surface IPO: 19 जून को खुलेगा 41 करोड़ का आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत

Durlax Top Surface IPO: 28.56 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू में से कंपनी की योजना 17.50 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए और 6 करोड़ रुपये सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने की है। ग्रे मार्केट की बात करें तो इस आईपीओ को मजबूत रिस्पॉन्स मिल रहा है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jun 18, 2024 पर 5:24 PM
Durlax Top Surface IPO: 19 जून को खुलेगा 41 करोड़ का आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत
सॉलिड सरफेस निर्माता डर्लैक्स टॉप सरफेस का आईपीओ कल यानी 19 जून को खुलने वाला है।

सॉलिड सरफेस निर्माता डर्लैक्स टॉप सरफेस का आईपीओ कल यानी 19 जून को खुलने वाला है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 21 जून तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 40.80 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी ने इश्यू के लिए 65-68 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। इस आईपीओ के तहत 28.56 करोड़ रुपये तक के 42 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। इसके अलावा, 12.24 करोड़ रुपये तक के 18 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत होगी।

Durlax Top Surface IPO से जुड़ी डिटेल

डर्लैक्स टॉप सरफेस (Durlax Top Surface) एक दशक से अधिक समय से सॉलिड सरफेस के बिजनेस में है। इसके शेयरों की लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के NSE इमर्ज प्लेटफॉर्म पर होगी। निवेशक कम से कम 2,000 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशकों को इसमें कम से कम 136,000 रुपये का निवेश करना होगा।

28.56 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू में से कंपनी की योजना 17.50 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए और 6 करोड़ रुपये सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने की है। सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 24 जून को होने की उम्मीद है। वहीं, रिफंड की प्रक्रिया 25 जून से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा, लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 26 जून तय की गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें