Ecos Mobility IPO: ड्राइवर के साथ कार सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी इकोज इंडिया मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी (Ecos India Mobility & Hospitality) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले हफ्ते 28 अगस्त से खुलने जा रहा है। कंपनी ने बताया कि इस आईपीओ का साइज 601 करोड़ रुपये है और इसके लिए 318 से 334 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने बताया कि यह पूरा आईपीओ ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है। इसका मतलब है कि इस आईपीओ में कंपनी कोई शेयर नहीं बेचेगी, बल्कि सभी शेयरों को उसके प्रमोटरों और शेयरधारकों की ओर से बिक्री के लिए रखा जाएगा। चूंकि कंपनी कोई नए शेयर बेचेगी, ऐसे में आईपीओ से कंपनी को कोई पैसा नहीं मिलेगा।