Solarworld Energy Solutions IPO: सोलर एनर्जी सेक्टर की कंपनी सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस का 490 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू आज 23 सितंबर से खुल गया। इसमें 440 करोड़ रुपये के 1.25 करोड़ नए शेयर जारी हो रहे हैं। साथ ही कंपनी की प्रमोटर Pioneer Facor IT Infradevelopers की ओर से 50 करोड़ रुपये के 14 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल भी है। IPO की क्लोजिंग 25 सितंबर को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 26 सितंबर को फाइनल होगा। शेयर BSE, NSE पर 30 सितंबर को लिस्ट होने की उम्मीद है।