Enviro Infra Engineers IPO: वेस्ट-वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स (WWTPs) और वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स (WSSPs) पर काम करने वाली एन्वायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल 27 नवंबर को फाइनल हो चुका है। अब इसके शेयरों की 29 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर एंट्री होनी है। ग्रे मार्केट में इसकी GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 52 रुपये चल रही है जिससे 35 फीसदी से अधिक के लिस्टिंग गेन की गुंजाइश दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय लिस्टिंग के दिन मार्केट के सेंटिमेंट और कंपनी के फंडामेंटल्स-फाइनेंशियल्स से लिस्टिंग गेन तय होता है।
