Get App

Enviro Infra Engineers IPO: ग्रे मार्केट से तगड़े संकेत, लिस्टिंग पर इतने मुनाफे की गुंजाइश

Enviro Infra IPO: एन्वायरो इंफ्रा इंजीनियर्स सरकारी एजेंसियों और कंपनियों के लिए वेस्ट-वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स (WWTPs) और वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स (WSSPs) पर काम करती है। इसके आईपीओ को हर कैटेगेरी के निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला। शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल हो चुका है और अब 29 नवंबर को लिस्टिंग होनी है। आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयर बिके हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 28, 2024 पर 12:31 PM
Enviro Infra Engineers IPO: ग्रे मार्केट से तगड़े संकेत, लिस्टिंग पर इतने मुनाफे की गुंजाइश
Enviro Infra IPO: एन्वायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के ₹650.43 करोड़ के आईपीओ में निवेशकों ने ₹140-₹148 के प्राइस बैंड और 101 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए। एंप्लॉयीज को हर शेयर पर 13 रुपये का डिस्काउंट मिला है।

Enviro Infra Engineers IPO: वेस्ट-वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स (WWTPs) और वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स (WSSPs) पर काम करने वाली एन्वायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल 27 नवंबर को फाइनल हो चुका है। अब इसके शेयरों की 29 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर एंट्री होनी है। ग्रे मार्केट में इसकी GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 52 रुपये चल रही है जिससे 35 फीसदी से अधिक के लिस्टिंग गेन की गुंजाइश दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय लिस्टिंग के दिन मार्केट के सेंटिमेंट और कंपनी के फंडामेंटल्स-फाइनेंशियल्स से लिस्टिंग गेन तय होता है।

Enviro Infra Engineers IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

एन्वायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के ₹650.43 करोड़ के आईपीओ में निवेशकों ने ₹140-₹148 के प्राइस बैंड और 101 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए। एंप्लॉयीज को हर शेयर पर 13 रुपये का डिस्काउंट मिला है। इस इश्यू को हर कैटेगरी के निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला और ओवरऑल यह 89.90 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 157.05 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 153.80 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 24.48 गुना और एंप्लॉयीज का हिस्सा 37.77 गुना भरा था।

इस आईपीओ के तहत 572.46 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 52.68 लाख शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री हुई है। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला है। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, सब्सिडियरी ईआईईएल मथुरा इंफ्रा इंजीनियर्स में निवेश, कर्ज चुकाने, अधिग्रहण और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी। सब्सिडियरी आईपीओ के पैसों से मथुरा में हाइब्रिड एन्यूटी पर आधारित पीपीपी मोड में मथुरा सीवरेज स्कीम के तहत 60 एमएलडी एसटीपी बनाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें