Eppeltone Engineers IPO: एप्पेलटोन इंजीनियर्स लिमिटेड का IPO 19 जून को बंपर सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हो गया। निवेशकों ने इस आईपीओ में खूब पैसा लगाया है। गुरुवार को बोली के अंतिम दिन इसे 296 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के इश्यू किए गए 22,84,000 शेयरों के मुकाबले 67,68,51,000 शेयरों के लिए बोलियां मिली। रिटेल निवेशकों और गैर-संस्थागत निवेशकों ने क्रमशः 248.04 गुना और 627.28 गुना रही सब्सक्राइब किया वहीं योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) श्रेणी को 132.23 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। सोमवार को बोली खुलने के पहले दिन इसे सिर्फ 1.45 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था उसके बाद अंतिम 2 दिनों में इसमें पैसों की खूब बारिश हुई।