कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI ने दो और IPO को मंजूरी दी है। ये पब्लिक इश्यू एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलोजिज और VMS TMT के हैं। SEBI ने 21 जुलाई को IPO के लिए दोनों कंपनियों के ड्राफ्ट पेपर्स पर ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया था। इस लेटर के जारी होने के बाद कंपनी अगले एक साल के अंदर अपना IPO ला सकती है। कर्नाटक स्थित एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजोजिज एक SaaS (Software as a Service) कंपनी है। यह लर्निंग और असेसमेंट सॉल्यूशंस पर फोकस्ड है।