Fusion Microfinance Share Allotment: आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर महिला एंटरप्रेन्योर्स को वित्तीय सेवाएं मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस (Fusion Microfinance) के शेयरों का अलॉटमेंट कल 10 नवंबर को फाइनल होगा। अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद निवेशक इसका स्टेटस आईपीओ के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट (Link Intime India Private) और बीएसई की साइट पर देख सकते हैं।
