Ganesh Infraworld IPO Share Listing: गणेश इंफ्रावर्ल्ड के शेयरों की शुक्रवार 6 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेजों में धमाकेदार लिस्टिंग हुए। कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 90 फीसदी प्रीमियम के साथ 157.7 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। जबकि इसका इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) करीब 83 रुपये के भाव पर आया था। इस तरह इस IPO में दांव लगाने वाले निवेशकों को पहले ही दिन करीब 90 फीसदी का रिटर्न मिला है। गणेश इंफ्रावर्ल्ड के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर हुई।