Get App

83 रुपये का शेयर ₹158 पर हुआ लिस्ट, इस IPO में पहले ही दिन मिला 90% मुनाफा, निवेशक मालामाल

Ganesh Infraworld IPO Share Listing: गणेश इंफ्रावर्ल्ड के शेयरों की शुक्रवार 6 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेजों में धमाकेदार लिस्टिंग हुए। कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 90 फीसदी प्रीमियम के साथ 157.7 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। जबकि इसका इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) करीब 83 रुपये के भाव पर आया था। इस तरह इस IPO में दांव लगाने वाले निवेशकों को पहले ही दिन करीब 90 फीसदी का रिटर्न मिला है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 06, 2024 पर 10:54 AM
83 रुपये का शेयर ₹158 पर हुआ लिस्ट, इस IPO में पहले ही दिन मिला 90% मुनाफा, निवेशक मालामाल
Ganesh Infraworld IPO Listing: गणेश इंफ्रावर्ल्ड का IPO पिछले हफ्ते 29 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच बोली के लिए खुला था

Ganesh Infraworld IPO Share Listing: गणेश इंफ्रावर्ल्ड के शेयरों की शुक्रवार 6 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेजों में धमाकेदार लिस्टिंग हुए। कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 90 फीसदी प्रीमियम के साथ 157.7 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। जबकि इसका इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) करीब 83 रुपये के भाव पर आया था। इस तरह इस IPO में दांव लगाने वाले निवेशकों को पहले ही दिन करीब 90 फीसदी का रिटर्न मिला है। गणेश इंफ्रावर्ल्ड के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर हुई।

गणेश इंफ्रावर्ल्ड का IPO पिछले हफ्ते 29 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच बोली के लिए खुला था। इस IPO का साइज कीब 98.58 करोड़ रुपये थे और यह पूरी तरह से फ्रेश शेयरों का इश्यू था। कंपनी ने प्रत्येक शेयर के लिए 78 से 83 रुपये का प्राइस बैंड रखा था। इसका लॉट साइज 1600 शेयरों का था। यानी रिटेल निवेशकों को एक लॉट की बोली लगाने के लिए करीब 132,800 रुपये निवेश करना था।

गणेश इंफ्रावर्ल्ड के IPO को निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था। आखिरी दिन यह IPO करीब 369.56 गुना के भारी सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था। कंपनी को सबसे अधिक बोली NII की कैटगरी में मिली, जिन्होंने अपने लिए आरक्षित शेयरों को करीब 865.82 गुना अधिक सब्सक्राइब किया। वहीं रिटेल निवेशकों की कैटगरी में कंपनी को 274.48 गुना और QIB की कैटेगरी में 163.52 गुना अधिक बोली मिली।

कंपनी ने बताया कि वह IPO के जरिए जुटाई गई राशि का इस्तेमाल अपनी लॉन्ग-टर्म कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें