Get App

GLEN Industries IPO: 8 जुलाई से खुलेगा GLEN Industries का IPO, जानिए कैसी है कंपनी की सेहत?

GLEN Industries IPO: GLEN Industries IPO से मिलने वाले पैसों का उपयोग मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल के मौजा जोग्राम में एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए करेगी। यह ऑफर 8 जुलाई से 10 जुलाई तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। IPO शेयरों का अलॉटमेंट 11 जुलाई तक फाइनल हो जाएगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 02, 2025 पर 7:26 PM
GLEN Industries IPO: 8 जुलाई से खुलेगा GLEN Industries का IPO, जानिए कैसी है कंपनी की सेहत?
पिछले कुछ वर्षों में GLEN Industries का वित्तीय प्रदर्शन अच्छा रहा है

GLEN Industries IPO: कोलकाता बेस्ड फूड पैकेजिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी GLEN Industries शेयर बाजार में अपना आईपीओ लेकर आ रही है। यह IPO 8 जुलाई को पब्लिक के लिए खुलेगा। अपने आईपीओ के जरिए कंपनी ₹63 करोड़ जुटाने की योजना में है। IPO में पूरी तरह से 64.96 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है जिसका प्राइस बैंड ₹92-97 प्रति शेयर होगा। यह ऑफर 8 जुलाई से 10 जुलाई तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। IPO शेयरों का अलॉटमेंट 11 जुलाई तक फाइनल हो जाएगा। GLEN Industries के शेयर 14 जुलाई को BSE SME पर कारोबार के लिए उपलब्ध होंगे।

GLEN Industries IPO से मिलने वाले पैसों का उपयोग मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल के मौजा जोग्राम में एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए करेगी। बाकी बचे हुए राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। GLEN Industries IPO के लिए मर्चेंट बैंकर GYR Capital Advisors है।

यह भी पढ़ें- Travel Food Services IPO: 7 जुलाई को खुलेगा ₹2000 करोड़ का आईपीओ, चेक करें ए2जेड डिटेल्स

क्या करती है कंपनी और कैसी है वित्तीय सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें