GLEN Industries IPO: कोलकाता बेस्ड फूड पैकेजिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी GLEN Industries शेयर बाजार में अपना आईपीओ लेकर आ रही है। यह IPO 8 जुलाई को पब्लिक के लिए खुलेगा। अपने आईपीओ के जरिए कंपनी ₹63 करोड़ जुटाने की योजना में है। IPO में पूरी तरह से 64.96 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है जिसका प्राइस बैंड ₹92-97 प्रति शेयर होगा। यह ऑफर 8 जुलाई से 10 जुलाई तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। IPO शेयरों का अलॉटमेंट 11 जुलाई तक फाइनल हो जाएगा। GLEN Industries के शेयर 14 जुलाई को BSE SME पर कारोबार के लिए उपलब्ध होंगे।
