Get App

GPT Healthcare IPO: प्राइस बैंड हो गया सेट, 22 फरवरी से लगा सकेंगे बोली

GPT Healthcare IPO: इश्यू क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग 29 फरवरी को होगी। जीपीटी हेल्थकेयर ने कोलकाता में साल 2000 में 8 बिस्तरों के अस्पताल से शुरुआत की थी। वर्तमान में यह 561 बिस्तरों की कुल क्षमता के साथ विभिन्न सुविधाओं से लैस 4 अस्पताल चलाती है। जीपीटी हेल्थकेयर में BanyanTree अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 19, 2024 पर 9:18 AM
GPT Healthcare IPO: प्राइस बैंड हो गया सेट, 22 फरवरी से लगा सकेंगे बोली
GPT Healthcare का इरादा IPO के अपर प्राइस बैंड पर 485.14 करोड़ रुपये जुटाने का है।

GPT Healthcare IPO: जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का खुलासा कर दिया है। यह 177-186 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ 22 फरवरी को खुलने वाला है और 26 फरवरी को क्लोज होगा। एंकर निवेशक 21 फरवरी को बोली लगा सकेंगे। जीपीटी हेल्थकेयर, कोलकाता बेस्ड कंपनी है जो आईएलएस हॉस्पिटल्स ब्रांड के तहत मिड साइज्ड मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल चलाती है।

कंपनी का इरादा आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर 485.14 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ में 40 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्राइवेट इक्विटी फर्म BanyanTree Growth Capital II की ओर से 2.6 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। जीपीटी हेल्थकेयर में 2.6 करोड़ शेयर या 32.64 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली BanyanTree अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच रही है।

GPT Healthcare IPO का रिजर्व हिस्सा

GPT Healthcare Ltd इश्यू का 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। IPO के लिए जेएम फाइनेंशियल बुक रनिंग लीड मैनेजर है। रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है। शेयरों की लिस्टिंग 29 फरवरी को बीएसई और एनएसई पर होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें