GPT Healthcare IPO: जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का खुलासा कर दिया है। यह 177-186 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ 22 फरवरी को खुलने वाला है और 26 फरवरी को क्लोज होगा। एंकर निवेशक 21 फरवरी को बोली लगा सकेंगे। जीपीटी हेल्थकेयर, कोलकाता बेस्ड कंपनी है जो आईएलएस हॉस्पिटल्स ब्रांड के तहत मिड साइज्ड मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल चलाती है।