Harsha Engineers Share Price: प्रेसिशन बेयरिंग बनाने वाली दुनिया की दूसरी बड़ी कंपनी हर्षा इंजीनियरिंग इंटरनेशनल (Harsha Engineers International) के शेयरों की आज शानदार लिस्टिंग हुई। इसके शेयर 330 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 40 फीसदी प्रीमियम यानी 450 रुपये पर लिस्ट हुए। इसमें निवेशकों का रूझान दिख रहा है और इसके भाव मजबूत हो रहे हैं। अभी यह एनएसई पर 44 फीसदी से अधिक प्रीमियम के साथ 475.60 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।