Get App

HDB Financial IPO: 25 जून को खुलेगा इश्यू, लेकिन लिस्टेड पियर्स के मुकाबले इस मामले में है कमजोर सेहत

HDB Financial IPO: प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े लेंडर HDFC Bank की सब्सिडरी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ ला रही है। इसके आईपीओ का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था और अब 25 जून को यह सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। जानिए कि पियर्स के मुकाबले एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की स्थिति क्या है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 23, 2025 पर 10:49 AM
HDB Financial IPO: 25 जून को खुलेगा इश्यू, लेकिन लिस्टेड पियर्स के मुकाबले इस मामले में है कमजोर सेहत
HDB Financial Services का ₹12,500.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25-27 जून के बीच खुला रहेगा।

HDB Financial IPO: एचडीबी फाइनेंशियल इस साल 2025 में और पिछले हुंडई मोटर इंडिया के ₹27 हजार करोड़ के आईपीओ के बाद से सबसे बड़ा आईपीओ ला रही है। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank की सब्सिडरी एचडीबी फाइनेंशियल का ₹12,500.00 करोड़ का आईपीओ 25-27 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इसके तहत नए शेयर भी जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत मौजूदा शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी हल्की भी करेंगे। नीचे एचडीबी फाइनेंशियल के आईपीओ के बारे में डिटेल के साथ-साथ लिस्टेड पियर्स की तुलना में इसकी स्थिति के बारे में बताया जा रहा है।

लिस्टेड पियर्स की तुलना में कैसी है स्थिति?

पहले वैल्यूएशन की बात करें तो P/E और P/BV, दोनों पैमानों पर बजाज फाइनेंस और चोलमंडलम की तुलना में एचडीबी फाइनेंशियल डिस्काउंट पर है जिसके चलते इसकी री-रेटिंग की गुंजाइश रहेगी। अब प्रॉफिटेबिलिटी की बात करें तो वित्त वर्ष 2025 के लिए इसका रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) 2.2% और रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 14.7% है जोकि बजाज फाइनेंस और चोलमंडलम की तुलना में कम है। अब एसेट क्वालिटी की बात करें तो एचडीबी फाइनेंशियल का ग्रॉस एनपीए और नेट एनपीए श्रीराम और एलएंडटी फाइनेंस की तुलना में बेहतर है लेकिन बजाज फाइनेंस की तुलना में यह अधिक लेवल पर है। वहीं एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस और चोलमंडलम की तुलना में कम है।

HDB Financial Services के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें