HDB Financial IPO: एचडीबी फाइनेंशियल इस साल 2025 में और पिछले हुंडई मोटर इंडिया के ₹27 हजार करोड़ के आईपीओ के बाद से सबसे बड़ा आईपीओ ला रही है। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank की सब्सिडरी एचडीबी फाइनेंशियल का ₹12,500.00 करोड़ का आईपीओ 25-27 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इसके तहत नए शेयर भी जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत मौजूदा शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी हल्की भी करेंगे। नीचे एचडीबी फाइनेंशियल के आईपीओ के बारे में डिटेल के साथ-साथ लिस्टेड पियर्स की तुलना में इसकी स्थिति के बारे में बताया जा रहा है।
