Get App

HDB Financial IPO का प्राइस बैंड फिक्स, 66% डिस्काउंट पर बोली लगाने का मौका!

HDB Financial IPO: एचडीबी फाइनेंशियल के आईपीओ का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था और अब इंतजार खत्म होने वाला है। अगले हफ्ते 25 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए यह खुलेगा और इसका प्राइस बैंड भी फिक्स हो चुका है। हालांकि खास बात ये है कि ग्रे मार्केट से जैसे संकेत मिल रहे थे, प्राइस बैंड उससे करीब 66% डिस्काउंट पर फिक्स हुआ है। हालांकि पहली बार ऐसा नहीं हुआ है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 20, 2025 पर 9:33 AM
HDB Financial IPO का प्राइस बैंड फिक्स, 66% डिस्काउंट पर बोली लगाने का मौका!
HDB Financial IPO: एचडीबी फाइनेंशियल के ₹12,500.00 करोड़ के आईपीओ में ₹700-₹749 के प्राइस बैंड और 20 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे।

HDB Financial IPO: एमएसएमई से लेकर कुछ सैलरीड एंप्लॉयीज को लोन बांटने वाली एनबीएफसी एचडीबी फाइनेंशियल के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। 25 दिसंबर को खुलने जा रहे इसके ₹12,500.00 करोड़ के आईपीओ में निवेशक ₹700-₹740 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। हालांकि इस प्राइस बैंड ने निवेशकों को काफी चौंका दिया है। इसकी वजह है कि अनलिस्टेड मार्केट में जो इसका भाव चल रहा है, उससे प्राइस बैंड करीब 66% के भारी डिस्काउंट पर है। प्राइस बैंड के अपर बैंड के हिसाब से इसका मार्केट कैप ₹68,900 करोड़ आ रहा है।

अभी क्या है ग्रे मार्केट में स्थिति?

फिलहाल अनलिस्टेड मार्केट में एचडीबी फाइनेंशियल के शेयर ₹1250 के भाव पर हैं जबकि पिछले साल सितंबर 2024 में यह ₹1455 पर था। खास बात ये है कि पिछले साल जनवरी से सितंबर 2024 के बीच इसने 115% से अधिक रिटर्न दिया था। हालांकि खास बात ये है कि यह स्थिति सिर्फ एचडीबी फाइनेंशियल की ही नहीं है कि ग्रे मार्केट से डिस्काइंट पर प्राइस बैंड फिक्स किया गया हो। इससे पहले टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies), एजीएस ट्रांजैक्ट (AGS Transact), यूटीआई एसेट मैनेजमेंट (UTI Asset Management) और पीबी फिनटेक (PB Fintech) के भी आईपीओ का प्राइस अनलिस्टेड मार्केट वैल्यूएशन से कम रहा।

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऐसी ही स्थिति टाटा कैपिटल (Tata Capital) और एनएसई (NSE) के मामले में भी दिख सकता है। एनएसई के अनलिस्टेड शेयर एक महीने में 50% से अधिक चढ़ चुके हैं और फिलहाल ये करीब ₹2,350 प्रति शेयर पर हैं। जनवरी 2024 से अब तक इसने 300% से अधिक का रिटर्न दिया है। इसी तरह टाटा कैपिटल भी इस साल 50% से अधिक उछल चुका है फिलहाल करीब ₹1,035 प्रति शेयर पर है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आईपीओ के उत्साह को देखकर अनलिस्टेड मार्केट में एंट्री की बजाय पूरी तरह जांच-पड़ताल कर ही फैसला लेना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें