HDB Financial IPO: एमएसएमई से लेकर कुछ सैलरीड एंप्लॉयीज को लोन बांटने वाली एनबीएफसी एचडीबी फाइनेंशियल के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। 25 दिसंबर को खुलने जा रहे इसके ₹12,500.00 करोड़ के आईपीओ में निवेशक ₹700-₹740 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। हालांकि इस प्राइस बैंड ने निवेशकों को काफी चौंका दिया है। इसकी वजह है कि अनलिस्टेड मार्केट में जो इसका भाव चल रहा है, उससे प्राइस बैंड करीब 66% के भारी डिस्काउंट पर है। प्राइस बैंड के अपर बैंड के हिसाब से इसका मार्केट कैप ₹68,900 करोड़ आ रहा है।
