HDB Financial Services IPO: HDFC Bank की सब्सिडियरी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के पब्लिक इश्यू की डेट फाइनल हो गई हैं। यह 25-27 जून के बीच खुलेगा। इसका साइज 12500 करोड़ रुपये है। एंकर निवेशक 24 जून को बोली लगा सकेंगे। HDFC Bank ने 19 जून को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए इस बारे में जानकारी दी। एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के पब्लिक इश्यू में 2,500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर रहेंगे। साथ ही प्रमोटर HDFC Bank की ओर से 10,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल रहेगा। अभी HDFC Bank के पास कंपनी में 94.3% हिस्सेदारी है।