Get App

HDB Financial Services IPO: इंतजार खत्म, 25-27 जून के बीच खुलेगा ₹12500 करोड़ का इश्यू

HDB Financial Services ने अक्टूबर 2024 में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था। इसे इस साल जून की शुरुआत में SEBI से मंजूरी मिली। एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज अपने IPO के अपर प्राइस बैंड पर 7.2 अरब डॉलर यानि लगभग 62000 करोड़ रुपये की पोस्ट मनी वैल्यूएशन टारगेट कर रही है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 19, 2025 पर 7:21 PM
HDB Financial Services IPO: इंतजार खत्म, 25-27 जून के बीच खुलेगा ₹12500 करोड़ का इश्यू
IPO के बावजूद HDB फाइनेंशियल सर्विसेज, HDFC Bank की सहायक कंपनी बनी रहेगी।

HDB Financial Services IPO: HDFC Bank की सब्सिडियरी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के पब्लिक इश्यू की डेट फाइनल हो गई हैं। यह 25-27 जून के बीच खुलेगा। इसका साइज 12500 करोड़ रुपये है। एंकर निवेशक 24 जून को बोली लगा सकेंगे। HDFC Bank ने 19 जून को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए इस बारे में जानकारी दी। एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के पब्लिक इश्यू में 2,500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर रहेंगे। साथ ही प्रमोटर HDFC Bank की ओर से 10,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल रहेगा। अभी HDFC Bank के पास कंपनी में 94.3% हिस्सेदारी है।

कंपनी ने अक्टूबर 2024 में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था। इसे इस साल जून की शुरुआत में SEBI से मंजूरी मिली।

नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) HDB फाइनेंशियल सर्विसेज को शेयर बाजारों में लिस्ट कराने का फैसला भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से अक्टूबर 2022 में जारी किए गए एक आदेश का पालन करता है। इस फैसले के तहत अपर लेयर नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFCs) के तौर पर कैटेगराइज NBFC के लिए, इस कैटेगरी में नोटिफाई किए जाने के 3 साल के अंदर यानि सितंबर 2025 तक स्टॉक एक्सचेंजेस में लिस्ट होना जरूरी है। HDB फाइनेंशियल सर्विसेज इसी कैटेगरी में आती है।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें