Get App

Sagility India IPO: आज 8 नवंबर को हो सकता है अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें स्टेटस

Sagility India IPO Allotment Status: कंपनी में EQT Private Capital का पैसा लगा हुआ है। प्रमोटर सैजिलिटी B.V. और सैजिलिटी होल्डिंग्स B.V. हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में सैजिलिटी इंडिया का रेवेन्यू सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 4,781.5 करोड़ रुपये हो गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 08, 2024 पर 12:53 PM
Sagility India IPO: आज 8 नवंबर को हो सकता है अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें स्टेटस
Sagility India IPO 5 नवंबर को खुला था और 28-30 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड और 500 शेयर के लॉट साइज में बोलियां लगीं।

Sagility India IPO: हेल्थकेयर फोकस्ड सॉल्यूशंस और सर्विसेज मुहैया कराने वाली सैजिलिटी इंडिया का 2,106.60 करोड़ रुपये का IPO 7 नवंबर को बंद हो गया। यह कुल 3.20 गुना भरा। अब आज 8 नवंबर को अलॉटमेंट हो सकता है। IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.52 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा लगभग 2 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 4.16 गुना और एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 3.75 गुना सब्सक्राइब हुआ।

जिन लोगों ने Sagility India IPO में पैसे लगाए हैं, वे इसकी रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया और स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Link Intime से कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • Sagility India IPO के लिए https://linkintime.co.in/initial_offer/ पर जाएं।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें