Sagility India IPO: हेल्थकेयर फोकस्ड सॉल्यूशंस और सर्विसेज मुहैया कराने वाली सैजिलिटी इंडिया का 2,106.60 करोड़ रुपये का IPO 7 नवंबर को बंद हो गया। यह कुल 3.20 गुना भरा। अब आज 8 नवंबर को अलॉटमेंट हो सकता है। IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.52 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा लगभग 2 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 4.16 गुना और एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 3.75 गुना सब्सक्राइब हुआ।