Get App

Saraswati Saree Depot IPO: शेयरों का अलॉटमेंट आज, ऐसे चेक करें स्टेटस; किस भाव पर हो सकती है लिस्टिंग

Saraswati Saree Depot IPO: इश्यू में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 प्रतिशत हिस्सा, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35 प्रतिशत हिस्सा और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रखा गया था। कंपनी, IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाली आय का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करने वाली है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 16, 2024 पर 2:51 PM
Saraswati Saree Depot IPO: शेयरों का अलॉटमेंट आज, ऐसे चेक करें स्टेटस; किस भाव पर हो सकती है लिस्टिंग
Saraswati Saree Depot के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 20 अगस्त को होगी।

Saraswati Saree Depot IPO: महिलाओं के कपड़े बनाने और उनकी होलसेलिंग का कारोबार करने वाली सरस्वती साड़ी डिपो का पब्लिक इश्यू क्लोज हो चुका है। यह 12 अगस्त को खुला था और 14 अगस्त को बंद हो गया। इस दौरान इसे कुल 107.39 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। अब वक्त है शेयर अलॉटमेंट का। यह 16 अगस्त को फाइनल हो रहा है।

बता दें कि कंपनी के प्रमोटर शंकर दुल्हानी, महेश दुल्हानी, राजेश दुल्हानी और विनोद दुल्हानी हैं। सरस्वती साड़ी डिपो के महाराष्ट्र में कोल्हापुर और उल्हासनगर दो स्टोर हैं। कंपनी के रेवेन्यू का 90 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा, साड़ियों से आता है। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 20 अगस्त को होगी।

कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • सरस्वती साड़ी डिपो IPO के लिए रजिस्ट्रार Bigshare Services Pvt Ltd के पोर्टल पर जाएं।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें