Saraswati Saree Depot IPO: महिलाओं के कपड़े बनाने और उनकी होलसेलिंग का कारोबार करने वाली सरस्वती साड़ी डिपो का पब्लिक इश्यू क्लोज हो चुका है। यह 12 अगस्त को खुला था और 14 अगस्त को बंद हो गया। इस दौरान इसे कुल 107.39 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। अब वक्त है शेयर अलॉटमेंट का। यह 16 अगस्त को फाइनल हो रहा है।