Get App

Hyundai India का कल 15 अक्टूबर से खुलेगा IPO, ग्रे मार्केट में क्या है भाव? निवेश से पहले जानें हर जानकारी

Hyundai India IPO: हुंडई मोटर इंडिया का 27,870 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) कल यानी 15 अक्टूबर से खुलने जा रहा है। यह भारत के इतिहास का सबसे बड़ा IPO होगा। हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2024 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर सूचीबद्ध होंगे

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 14, 2024 पर 12:23 PM
Hyundai India का कल 15 अक्टूबर से खुलेगा IPO, ग्रे मार्केट में क्या है भाव? निवेश से पहले जानें हर जानकारी
Hyundai Motors IPO GMP: हुडंई मोटर इंडिया के शेयर फिलहाल ग्रे मार्केट में 65 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं

Hyundai India IPO: हुंडई मोटर इंडिया का 27,870 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) कल यानी 15 अक्टूबर से खुलने जा रहा है। यह भारत के इतिहास का सबसे बड़ा IPO होगा। अब तक देश का सबसे बड़ा आईपीओ लॉन्च करने का रिकॉर्ड भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास है। LIC ने मई 2022 में लगभग 21000 करोड़ रुपये आईपीओ लॉन्च किया हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2024 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर सूचीबद्ध होंगे।

Hyundai India IPO: प्राइस बैंड

हुंडई इंडिया ने अपने आईपीओ के लिए 1,865 से 1,960 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ का पूरा साइज 27,870 करोड़ रुपये है, जिसके तहत कुल 142,194,700 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा।

Hyundai India IPO: ऑफर डिटेल्स

यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें हुंडई मोटर कंपनी अपनी 100% हिस्सेदारी में से 17.5% हिस्सेदारी बेच रही है। इसके बाद पैरेंट कंपनी की हिस्सेदारी घटकर 82.50% रह जाएगी। Hyundai इस IPO में नए शेयर जारी नहीं करेगी, और इसका वैल्यूएशन लगभग 19 अरब डॉलर होने का अनुमान है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें