Hyundai India IPO: हुंडई मोटर इंडिया का 27,870 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) कल यानी 15 अक्टूबर से खुलने जा रहा है। यह भारत के इतिहास का सबसे बड़ा IPO होगा। अब तक देश का सबसे बड़ा आईपीओ लॉन्च करने का रिकॉर्ड भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास है। LIC ने मई 2022 में लगभग 21000 करोड़ रुपये आईपीओ लॉन्च किया हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2024 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर सूचीबद्ध होंगे।