Get App

Hyundai IPO: हुंडई मोटर का शेयर उसकी पैरेंट कंपनी से भी महंगा, लेकिन क्यों? 15 अक्टूबर से खुल रहा IPO

Hundai Motor India IPO: हुंडई मोटर इंडिया अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के साथ धमाल मचाने का तैयार है। हालांकि इस बीच कंपनी की वैल्यूएशन ने सबका ध्यान खींचा है। हुंडई मोटर इंडिया का IPO करीब 19 अरब डॉलर (लगभग 1.60 लाख करोड़ रुपये) के वैल्यूएशन पर आ रहा है। खास बात यह है कि कंपनी की वैल्यूएशन उसकी पैरेंट मल्टीपल से भी अधिक पर निकाली गई है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 09, 2024 पर 5:53 PM
Hyundai IPO: हुंडई मोटर का शेयर उसकी पैरेंट कंपनी से भी महंगा, लेकिन क्यों? 15 अक्टूबर से खुल रहा IPO
Hundai Motors IPO: हुंडई मोटर इंडिया ने 1,865 से 1,960 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है

Hundai Motor India IPO: हुंडई मोटर इंडिया अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के साथ धमाल मचाने का तैयार है। हालांकि इस बीच कंपनी की वैल्यूएशन ने सबका ध्यान खींचा है। हुंडई मोटर इंडिया का IPO करीब 19 अरब डॉलर (लगभग 1.60 लाख करोड़ रुपये) के वैल्यूएशन पर आ रहा है। खास बात यह है कि कंपनी की वैल्यूएशन उसकी पैरेंट मल्टीपल से भी अधिक पर निकाली गई है। हुंडई मोटर इंडिया की पैरेंट कंपनी, दक्षिण कोरिया की दिग्गज ऑटो कंपनी हुंडई मोटर्स हैं।

हुंडई मोटर इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर्स तरुण गर्ग ने 9 जनवरी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भारत एक संभावनाओं वाला बाजार है। यहां ग्रोथ की अभी काफी संभावनाएं हैं। इसके चलते यहां विदेशी कंपनियों की भारतीय इकाई का मल्टीपल उनके पैरेंट कंपनी से भी अधिक होता है।

तरुण गर्ग ने कहा कि यही कारण है कि कई मल्टीनेशनल कंपनियों की भारतीय इकाई का मूल्यांकन उनकी पैरेंट कंपनी से अलग होता है। उन्होंने कहा कि यह अधिक वैल्यूएशन भारतीय बाजार की ग्रोथ संभावनाओं, ताकत और मजबूत खपत का नतीजा है।

ब्रोकरेज फर्म इक्विटास इनवेस्टमेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हुंडई मोटर इंडिया का पी/ई रेशियो 27 गुना है, जबकि इसकी मूल कंपनी हुंडई मोटर का पी/ई रेशियो 5 गुना है। हालांकि इसके बावजूद लिस्टिंग पर इसका मार्केट कैप इसकी मूल कंपनी के मार्केट कैप के लगभग 42 प्रतिशत के बराबर हो जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें