Hyundai Motor India IPO: हुंडई मोटर इंडिया ने आज 8 अक्टूबर को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दाखिल किया है। कंपनी का आईपीओ 15 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक इसमें 17 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। इस आईपीओ के तहत फ्रेश इक्विटी शेयर जारी नहीं होंगे और केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए शेयरों की बिक्री की जाएगी। RHP के अनुसार प्रमोटर हुंडई मोटर कंपनी OFS में 14.2 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी। इसके लिए प्राइस बैंड की घोषणा 9 अक्टूबर को की जाएगी।
