Get App

Hyundai Motor India ने दाखिल किया RHP, OFS में बेचे जाएंगे 14.2 करोड़ शेयर

शेड्यूल के मुताबिक Hyundai Motor India सब्सक्रिप्शन के बाद 18 अक्टूबर तक आईपीओ के सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट करेगी। इक्विटी शेयर 21 अक्टूबर तक सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट्स में जमा कर दिए जाएंगे। हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों में ट्रेडिंग 22 अक्टूबर से BSE और NSE पर शुरू होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 08, 2024 पर 9:58 PM
Hyundai Motor India ने दाखिल किया RHP, OFS में बेचे जाएंगे 14.2 करोड़ शेयर
Hyundai Motor India ने आज 8 अक्टूबर को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है।

Hyundai Motor India IPO: हुंडई मोटर इंडिया ने आज 8 अक्टूबर को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दाखिल किया है। कंपनी का आईपीओ 15 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक इसमें 17 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। इस आईपीओ के तहत फ्रेश इक्विटी शेयर जारी नहीं होंगे और केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए शेयरों की बिक्री की जाएगी। RHP के अनुसार प्रमोटर हुंडई मोटर कंपनी OFS में 14.2 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी। इसके लिए प्राइस बैंड की घोषणा 9 अक्टूबर को की जाएगी।

Hyundai Motor India IPO से जुड़ी डिटेल

3 अरब डॉलर का यह पब्लिक इश्यू 14 अक्टूबर को एक दिन के लिए इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (एंकर बुक) के लिए खुलेगा। नेट पब्लिक इश्यू साइज का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व किया गया है, जिसमें से 60 फीसदी तक एंकर निवेशकों को आवंटित किया जा सकता है। इसके अलावा, 15 फीसदी शेयर नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और शेष 35 फीसदी शेयर रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हैं। कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 7,78,400 इक्विटी शेयर आरक्षित किए हैं।

शेड्यूल के मुताबिक ऑटोमोबाइल कंपनी सब्सक्रिप्शन के बाद 18 अक्टूबर तक आईपीओ के सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट करेगी। इक्विटी शेयर 21 अक्टूबर तक सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट्स में जमा कर दिए जाएंगे। हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों में ट्रेडिंग 22 अक्टूबर से BSE और NSE पर शुरू होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें