Hyundai Motor India IPO: ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया के 27,870.16 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू का आज 17 अक्टूबर को तीसरा और आखिरी दिन है। इस IPO को लेकर पहले दो दिन निवेशकों की प्रतिक्रिया काफी ठंडी रही लेकिन आज आखिरी दिन बिड्स में अच्छा खासा इजाफा हुआ है। इसके चलते इश्यू 2.37 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। IPO में केवल 14.22 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल है। इश्यू क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 22 अक्टूबर को होगी। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 1865-1960 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 7 शेयर है।