Get App

Hyundai Motor India IPO: देश का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू 2.37 गुना सब्सक्राइब, लेकिन नहीं भर पाया रिटेल इनवेस्टर्स का हिस्सा

Hyundai Motor India IPO: इस इश्यू के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड, जे.पी. मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। केफिन टेक्नोलोजिज लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 17, 2024 पर 7:38 PM
Hyundai Motor India IPO: देश का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू 2.37 गुना सब्सक्राइब, लेकिन नहीं भर पाया रिटेल इनवेस्टर्स का हिस्सा
Hyundai Motor India IPO में केवल 14.22 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल है।

Hyundai Motor India IPO: ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया के 27,870.16 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू का आज 17 अक्टूबर को तीसरा और आखिरी दिन है। इस IPO को लेकर पहले दो दिन निवेशकों की प्रतिक्रिया काफी ठंडी रही लेकिन आज आखिरी दिन बिड्स में अच्छा खासा इजाफा हुआ है। इसके चलते इश्यू 2.37 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। IPO में केवल 14.22 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल है। इश्यू क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 22 अक्टूबर को होगी। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 1865-1960 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 7 शेयर है।

अलग-अलग कैटेगरी के इनवेस्टर्स के रिस्पॉन्स की बात करें तो तीसरे दिन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने जमकर पैसे लगाए और उनके लिए रिजर्व हिस्सा शाम 07:00 बजे त​क 6.97 गुना सब्सक्राइब हुआ है। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.60 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.50 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को 1.74 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

Hyundai लाई है देश का सबसे बड़ा IPO

हुंंडई मोटर इंडिया साउथ कोरिया की Hyundai Motor Company की भारतीय सब्सिडियरी है। कंपनी ने भारत में अब तक का सबसे बड़ा IPO लॉन्च किया है। इससे पहले देश का सबसे बड़ा IPO भारतीय जीवन बीमा निगम का था, जिसका साइज 21,008.48 करोड़ रुपये था। यह साल 2022 में आया था और करीब 3 गुना भरा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें