Blockbuster IPO Week : शुक्रवार को समाप्त हुआ यह हफ्ता आईपीओ मार्केट के लिए ब्लॉकबस्टर रहा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह मोमेंटम आगे भी जारी रहने की पूरी संभावना है। सप्ताह के दौरान टोटल सब्सक्रिप्शन अमाउंट 3.5 लाख करोड़ रुपये रहा। वहीं, आईपीओ के लिए 1.5 करोड़ से अधिक आवेदन T+3 में आए, जो कि नया ग्लोबल रिकॉर्ड है। इस हफ्ते कुल 5 आईपीओ लिस्ट हुए हैं, जिनमें टाटा टेक्नोलॉजीज, गांधार ऑयल रिफाइनरी, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज और रॉकिंगडील्स सर्कुलर इकोनॉमी शामिल हैं।
