Get App

IPO : पिछले हफ्ते प्राइमरी मार्केट का रहा दबदबा, एक्सपर्ट्स बोले- जारी रहेगा मोमेंटम

IPO : सप्ताह के दौरान टोटल सब्सक्रिप्शन अमाउंट 3.5 लाख करोड़ रुपये रहा। वहीं, आईपीओ के लिए 1.5 करोड़ से अधिक आवेदन T+3 में आए, जो कि नया ग्लोबल रिकॉर्ड है। प्राइमरी मार्केट के अलावा सेकेंडरी मार्केट के लिए भी यह सप्ताह शानदार साबित हुआ है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Dec 02, 2023 पर 5:33 PM
IPO : पिछले हफ्ते प्राइमरी मार्केट का रहा दबदबा, एक्सपर्ट्स बोले- जारी रहेगा मोमेंटम
शुक्रवार को समाप्त हुआ यह हफ्ता आईपीओ मार्केट के लिए ब्लॉकबस्टर रहा।

Blockbuster IPO Week : शुक्रवार को समाप्त हुआ यह हफ्ता आईपीओ मार्केट के लिए ब्लॉकबस्टर रहा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह मोमेंटम आगे भी जारी रहने की पूरी संभावना है। सप्ताह के दौरान टोटल सब्सक्रिप्शन अमाउंट 3.5 लाख करोड़ रुपये रहा। वहीं, आईपीओ के लिए 1.5 करोड़ से अधिक आवेदन T+3 में आए, जो कि नया ग्लोबल रिकॉर्ड है। इस हफ्ते कुल 5 आईपीओ लिस्ट हुए हैं, जिनमें टाटा टेक्नोलॉजीज, गांधार ऑयल रिफाइनरी, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज और रॉकिंगडील्स सर्कुलर इकोनॉमी शामिल हैं।

एक्सपर्ट्स की राय

पेंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर लुनावत ने कहा, “भारतीय बाजार अपना पॉजिटिव रुख बरकरार रखे हुए है। 1 दिसंबर 2023 को समाप्त हफ्ते में प्राइमरी मार्केट में हलचल दिखी और इसने निवेशकों को आकर्षित करके सुर्खियां बटोरीं। वहीं, उम्मीद के मुताबिक टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में सभी कैटेगरी में मजबूत सब्सक्रिप्शन देखने को मिला।

लूनावत ने आगे कहा, "कुल सब्सक्रिप्शन अमाउंट 3.5 लाख करोड़ रुपये रहे। T+3 में 1.5 करोड़ से अधिक आवेदन एक नया ग्लोबल रिकॉर्ड है। इसका श्रेय मार्केट रेगुलेटर सेबी की कुशल प्रक्रिया और निवेश बैंकरों और रजिस्ट्रार जैसे इकोसिस्टम पार्टिसिपेंट द्वारा सक्षम संचालन को दिया जाना चाहिए।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें