Get App

Indigo Paints: इंडिगो पेंट्स के शेयर 2607.50 रुपए पर लिस्ट, इश्यू प्राइस से 75% ऊपर

Indigo Paints की शेयर बाजार में दमदार एंट्री हुई है, जानिए क्या था इश्यू प्राइस

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 02, 2021 पर 2:34 PM
Indigo Paints: इंडिगो पेंट्स के शेयर 2607.50 रुपए पर लिस्ट, इश्यू प्राइस से 75% ऊपर

Indo Paint Share Price: इंडिगो पेंट्स के शेयरों की बाजार में शानदार एंट्री रही। कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से 75 फीसदी ऊपर 2607.50 रुपए पर लिस्ट हुए है। कंपनी का इश्यू प्राइस 1490 रुपए प्रति शेयर था। सुबह 10.7 मिनट पर इंडिगो पेंट्स के शेयर BSE पर 70 फीसदी ऊपर 2,533.45 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। जबकि NSE पर इसके शेयर 70 फीसदी ऊपर 2,532.45 पर ट्रेड कर रहे थे।

कंपनी का IPO 20 जनवरी को खुला था और 22 जनवरी को बंद हुआ था। इसका IPO 117 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 1488-1490 रुपए था।

डेकोरेटिव पेंट्स की इस कंपनी का IPO पिछले हफ्ते खुला था और 117 फीसदी सब्सक्राइब हुआ। आदित्य बिड़ला ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने पेंट्स मार्केट में आने का ऐलान किया है उसके बावजूद ग्रे मार्केट में इंडिगो पेंट्स का भाव अच्छा चल रहा था।

इंडिगो पेंट्स का IPO 20 जनवरी को खुला था और 22 जनवरी को बंद हुआ था। इसके IPO का प्राइस बैंड 1488-1490 रुपए था। रिटेल पोर्शन में कंपनी का इश्यू 15.93 गुना सब्सक्राइब हुआ है। HNI (हाई नेटवर्थ इनवेस्टर्स) का पोर्शन 263 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 189.57 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Indigo Paints से क्या थीं एक्सपर्ट्स को उम्मीदें

कुछ ब्रोकरेज फर्म्स को Indigo Paints की लिस्टिंग 30 से 40% प्रीमियम पर होने की उम्मीद थी। YES Securities ने कहा था कि कंपनी के IPO की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 37% प्रीमियम पर यानी 2050 रुपये के आस-पास हो सकती है।

ग्रे मार्केट में इंडिगो पेंट्स का रेट 2290 रुपये प्रति शेयर है। वहीं, Hem Securities की आस्था जैन के कहा था कि Indigo Paints की लिस्टिंग 2000 से 2100 रुपये के रेंज में हो सकती है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें