IndiQube Spaces IPO: वर्कप्लेस सॉल्यूशंस कंपनी IndiQube Spaces Ltd का IPO आज, 25 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा। आज सुबह 10:19 बजे तक इस इश्यू को 3.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका था, जिसमें 1,62,79,682 शेयरों के ऑफर के मुकाबले 4,92,05,268 शेयरों के लिए बोलियां मिली है। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 8.42 गुना, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 2.45 गुना सब्सक्राइब हुआ है। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) को 1.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। कंपनी का लक्ष्य ₹700 करोड़ जुटाने का है, जिसमें ₹650 करोड़ का फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों द्वारा ₹50 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है।
