Indo Farm Equipment IPO: इंडो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ 31 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। ग्रे मार्केट से इस पब्लिक इश्यू के लिए पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 260.15 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह मेनबोर्ड सेगमेंट का आईपीओ है, जिसकी लिस्टिंग BSE, NSE पर होनी है। आईपीओ के लिए 204-215 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 2 जनवरी तक निवेश का मौका रहेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 30 दिसंबर को एक दिन के लिए खुलेगा।