Get App

Indo Farm Equipment IPO: ग्रे मार्केट से पॉजिटिव संकेत, 260 करोड़ रुपये के इस इश्यू में दांव लगाएं या नहीं?

Indo Farm Equipment IPO: यह मेनबोर्ड सेगमेंट का आईपीओ है, जिसकी लिस्टिंग BSE, NSE पर होनी है। आईपीओ के लिए 204-215 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 2 जनवरी तक निवेश का मौका रहेगा

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Dec 30, 2024 पर 5:25 PM
Indo Farm Equipment IPO: ग्रे मार्केट से पॉजिटिव संकेत, 260 करोड़ रुपये के इस इश्यू में दांव लगाएं या नहीं?
Indo Farm Equipment IPO: इंडो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ 31 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

Indo Farm Equipment IPO: इंडो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ 31 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। ग्रे मार्केट से इस पब्लिक इश्यू के लिए पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 260.15 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह मेनबोर्ड सेगमेंट का आईपीओ है, जिसकी लिस्टिंग BSE, NSE पर होनी है। आईपीओ के लिए 204-215 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 2 जनवरी तक निवेश का मौका रहेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 30 दिसंबर को एक दिन के लिए खुलेगा।

Indo Farm Equipment का बिजनेस

Indo Farm Equipment ट्रैक्टर और पिक एंड कैरी क्रेन बनाती है, जिसके पास दो दशकों से अधिक का अनुभव है। एक्सपर्ट्स के अनुसार इंडो फार्म इक्विपमेंट का बिजनेस मॉडल में तीन सेगमेंट में हैं, जिसमें ट्रैक्टर, पिक-एंड-कैरी क्रेन और एनबीएफसी कंपनी शामिल है। कंपनी 16 एचपी से 110 एचपी तक के ट्रैक्टर और 9 टन से 30 टन तक के पिक एंड कैरी क्रेन बनाती है। इसके अलावा, आईपीओ आय से बरोटा फाइनेंस में कंपनी के निवेश से डीलर नेटवर्क मजबूत होने की उम्मीद है, जिससे ट्रैक्टरों की बिक्री में वृद्धि होगी।

Indo Farm Equipment IPO पर ब्रोकरेज की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें